ये है Royal Enfield की पहली क्रूजर बाइक Super Meteor-650, जानें- इंजन व माइलेज..

Royal Enfield Super Meteor 650 : भारतीय युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय बाइक रॉयल एनफील्ड की होती है और अब कंपनी भी अपने इस सेगमेंट को बढ़ावा देते हुए मार्केट में रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेओर 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को कंपनी ने तीन वेरिएंट एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल में पेश किया है. तो आइए इस बाइक के कीमत और फीचर्स के बारे में और जानते हैं.

Royal Enfield Super Meteor 650 के प्राइस

रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) की कीमत 3.49 लाख रुपये से लेकर 3.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.

इंजन व माइलेज

स्टील ट्यूबूलर स्पाइन फ्रेम पर आधारित इस बाइक में 648 सीसी का पैरलेल ट्विन इंजन दिया गया है जो 47 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट क्लच लगा हुआ है. वहीं इस मोटरसाइकिल का माइलेज 25 किमी/लीटर तक है.

सस्पेंशन व ब्रेक्स देखें

इस क्रूज़र बाइक में फ्रंट पर 43 मिलीमीटर के अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर इसमें प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक सस्पेंशन मिलते हैं. वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर डिस्क ब्रेक्स ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ दिए गए हैं.

फीचर भी बेस्ट

वहीं इस सुपर मिटिओर 650 बाइक में लो स्लंग सीट, डीजी- एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसडी सस्पेंशन, चौड़े रियर टायर के साथ अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now