रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) के बारे में बात करें तो ये बाइक युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. वहीं कंपनी भी समय-समय पर Bullet के अलग अलग मॉडल को मार्केट में लॉन्च करती रहती है. ऐसे में हाल के दिनों में कंपनी की रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) बाइक को लॉन्च किया है.
जिसकी कीमत 2.03 लाख रुपये से होकर 2.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक तय की गई है. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे केवल 6,906 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इस खास ऑफर के लिए आपको बाइक देखो की वेबसाइट को विजिट करना होगा.
इंजन, स्पीड और माइलेज
वहीं इस मोटरसाइकिल को हाफ-डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम पर तैयार कर इसमें 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. जिसका पावर आउटपुट 24.3 पीएस और 32 एनएम तक का है.
इसके अलावा इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश मैनुअल गियरबॉक्स 15 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी भी दी गई है. रही बात माइलेज की तो यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को यह बाइक 11.41 सेकंड में पकड़ लेती है और कंपनी द्वारा किए गए दावे के अनुसार प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 40 किलोमीटर दूर तक चला सकते हैं.
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी देखें
रॉयल एनफील्ड की इस एडवेंचर टूरर बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर लिंकेज के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया हुआ हैं, जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट व्हील और रियर में डिस्क ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है.
फीचर भी हैं बेहद खास
रॉयल एनफील्ड की इस 2-व्हीलर की फीचर लिस्ट में हैलोजन हेडलाइट, डिजिटल ट्रिपमीटर व ओडोमीटर, बॉडी ग्राफ़िक्स, लुब्रिकेशन – वेट संप, एयर फ़िल्टर एलिमेंट – पेपर एलिमेंट, टर्न सिग्नल लैंप जैसे खास फीचर्स शामिल हैं.