भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ गई Royal Enfield Scram 411 बाइक, जानें कीमत

Royal Enfield Scram 411 : रॉयल एनफील्ड, भारत की सबसे फेमस मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में से एक, ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक, Royal Enfield Scram 411 को लॉन्च किया है। यह बाइक अपनी पावरफुल पर्फोमेंस, अट्रेक्टिव डिजाइन और किफायती मूल्य के कारण बाजार में तहलका मचा रही है।

Royal Enfield Scram 411 की कीमत और

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है:

  • स्क्रैम 411: ₹2,03,085 (एक्स-शोरूम)
  • स्क्रैम 411 (ग्राफाइट): ₹2,04,085 (एक्स-शोरूम)
  • स्क्रैम 411 (स्काईलाइन ब्लू): ₹2,05,085 (एक्स-शोरूम)

Royal Enfield Scram 411 केफीचर

Royal Enfield Scram 411 में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टैकोमीटर और फ्यूल गेज दिये गये हैं। इस बाईक में आपको हैलोजन हेडलैंप और टेल लैंप, ट्यूबलेस टायर, डुअल-चैनल ABS, 24.3 bhp पावर और 32 Nm टॉर्क, 15 लीटर फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Scram 411 का इंजन और परफोरमेंस

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। यह बाइक 29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Royal Enfield Scram 411 का सस्पेंशन और ब्रेक

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन है। ब्रेकिंग के लिए, इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं, जो डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं।

Royal Enfield Scram 411 के कॉम्‍पटीटर

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का मुकाबला भारतीय बाजार में Bajaj Dominar 400, Hero XPulse 200 4V, और Himalayan 411 जैसी बाइक से होगा। Royal Enfield Scram 411 सात कलर ऑप्‍शन में मार्केट में ऐवेलेबल होगी जैसे- ग्रेफाइट ब्लू, ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट येलो, ब्लेजिंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, व्हाइट फ्लेम, सिल्वर स्पिरिट आदि। इस बाइक की वारंटी 2 साल की है।