Royal Enfield Meteor 350 : रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 बाइक को कंपनी ने 2.01 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 2.22 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत के लॉन्च किया है. इस बाइक को कंपनी ने 3 वेरिएंट्स स्टेलर, फायरबॉल और सुपरनोवा में पेश किया है.
अगर आप भी Royal Enfield की इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप चाहें तो इसे महज 6,655 रुपए की मंथली EMI देकर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
मजबूत इंजन व बेहतर ट्रांसमिशन
ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम पर बनी एनफील्ड मिटिओर 350 बाइक में 349cc का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स और वेट मल्टीप्लेट क्लच जोड़ा गया है. इसके अलावा इस बाइक की कुल वजन क्षमता 191 किलोग्राम है और इसमें 15 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी भी है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी जनरदस्त
रॉयल एनफील्ड की इस क्रूज़र बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक (31mm फोर्क,130mm ट्रेवेल) सस्पेंशन लैस हैं, जबकि रियर साइड पर 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया हैं। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से फ्रंट और रियर व्हील पर 300में और 270mm के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं .
फीचर्स की बात करें
वहीं इस मोटरसाइकिल में डीजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, डिजिटल फ्यूल गॉज, टूरिंग विंडस्क्रीन, अलॉय व्हील्स, मोबाइल एप्लिकेशन, इंजन किल स्विच और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
क्या है फाइनमेंस प्लान
रही बात अगर इस बाइक के फाइनेंस प्लान की तो इसे आप 6,655 ईएमआई हर महीने खर्च खरीद सकते हैं. वहीं इस फाइनेंस प्लान को आप बाइक देखो की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. जबकि माइलेज के मामले में इस बाइक को प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 42km तक चला सकेंगे.