आम आदमी के लिए Royal Enfield लॉन्च की नई Bike, कीमत जानकर खुशी से झूम उठेंगे..

Royal Enfield Guerrilla 450 : अब Royal Enfield ने अपनी नई रोडस्टर Guerrilla 450 को लॉन्च किया है। भारत में इसे 2.39 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस पर पेश किया गया है। इस बाइक को लॉन्ग राइड के लिए बनाया गया है। इसमें आरामदायक सीट और हैवी सस्पेंशन दिया गया है, जिससे आपका सफर अच्छा कटेगा। आइये जानते है Guerrilla 450 के फीचर्स और अन्य जानकारी…..

कीमत और वेरिएन्ट

Royal Enfield Guerrilla 450 को 3 वेरिएन्ट में पेश किया गया है जिसमें Analogue, Dash और Flash शामिल है जिनकी एक्स शोरूम प्राइस क्रमशः 2.39 लाख, 2.49 लाख और 2.54 लाख रुपये है। इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें Smoke Silver, Playa Black, Yellow Ribbon, Gold Dip और Brava Blue शामिल हैं।

डिज़ाइन और फीचर्स

नई Guerrilla 450 रोडस्टर बाइक का डिज़ाइन ऐसा है जो फन राइडिंग के लिए जाना जाता है। इसका वजन 185 किलो है। इसमें आपको 17 इंच साइज के टायर दिए गए है जो ऑन रोड़ और ऑफ़ रोड़ दोनों के लिए बेहतर है। इस बाइक को क्लासिक फील देने के लिए फ्रंट में गोल LED हेडलाइट दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा नई Guerrilla 450 में TFT डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन फीचर्स, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, लंबी सिंगल सीट, 11 लीटर फ्यूल टैंक आदि चीजें दी गई है।

इंजन और पावर

Royal Enfield Guerrilla 450 में आपको 452cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 40 PS की पावर और 40Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। यही इंजन ऑफ़ रोड़ Himalayan 450 में भी दिया गया है।

ये दिए गए है सेफ्टी फीचर्स

Royal Enfield Guerrilla 450 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट टायर्स में 310mm हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और रियर में 270mm वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक की सुविधा, जिससे अचानक ब्रेक लगने पर बाइक फिसलेगी नहीं। इसका मुकाबला Triumph Speed 400 से होगा।