Royal Enfield Hunter 350 : भारतीय युवाओं में Royal Enfield की बाइक्स को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। दमदार इंजन और पावर वाली इस कंपनी की मोटरसाइकिल लोगों को काफी पसंद आती है। Royal Enfield की बाइक्स काफी महंगी होती है, इसलिए हर कोई इन्हे खरीद नहीं पाता है। लेकिन आम आदमी को ध्यान में रखते हुए कंपनी Hunter 350 बाइक को भी पेश करती है।
अगर आपके पास 2 लाख रुपए का बजट है तो आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो इसे फाइनेंस पर या EMI पर भी खरीदकर आसानी से घर ला सकते है। आइये जानते है इसकी फाइनेंस डिटेल के साथ पावरट्रेन और फीचर्स की पूरी जानकारी…..
कैसा है पावरट्रेन
Royal Enfield Hunter 350 में आपको 349 सीसी एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 20.4 PS की अधिकतम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको 36.2 kmpl का माइलेज मिलता है।
क्या है फीचर्स
अगर Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप, 17 इंच अलॉय व्हील, सेफ्टी के लिए डबल डिस्क ब्रेक, 13 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका वजन 113 किलोग्राम है।
कीमत और फाइनेंस डिटेल्स
नई Hunter 350 कई सारे वेरिएन्ट में उपलब्ध है। इसके Retro मॉडल की ऑन रोड़ कीमत 1,99,006 रुपये है, जिसे खरीदने के लिए आप 20,000 रुपये डाउन पेमेंट दे सकते है। बाकी रकम 3 साल तक 9.7% की ब्याज दर से 5751 रुपये की मंथली EMI देकर चुकानी होगी।
जबकि इसके Metro वेरिएन्ट की ऑन रोड़ कीमत 1,94,893 रुपये है जिसके लिए 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद हर महीने 9.7% ब्याज दर के हिसाब से 5,619 रुपये की EMI अगले 3 साल तक देनी होगी।
इसके अलावा Royal Enfield Hunter 350 के Rebel मॉडल की ऑन रोड़ प्राइस 2,04,466 रुपये है। जिसके लिए 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद हर महीने 9.7% की ब्याज दर के हिसाब से 5,926 रुपये की EMI अगले 3 साल तक देनी होगी।