Royal Enfield Himalayan 450 : अगर आप एक शाही बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है आजकल के लड़कों की मनचाही बाइक में से एक Royal Enfield बाइक होती है।
इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा अच्छा होता है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने कम विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।
Royal Enfield Himalayan 450 के फीचर्स
Royal Enfield Himalayan 450 में 4-इंच राउंड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ Smartphone Connectivity, गूगल मैप्स इंटीग्रेटेड नेविगेशन, स्विचेबल ABS, राइड-बाय-वायर और 2 राइडिंग मोड (परफॉर्मेंस और ईको) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Royal Enfield Himalayan 450 की पावर और माइलेज
Royal Enfield Himalayan 450 के इंजन की पावर 40.02 PS है और यह 40 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 30 Km/Litre है।
Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs.1.24 – 1.45 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 452 CC है।