Royal Enfield Himalayan 450 : रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बारे में बात करें तो ये बाइक मार्केट में 2.85 लाख रुपये से शुरू होकर 2.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत के साथ आती है. जिसमें मजबूत इंजन और बेहतर रेंज को लेकर दावा किया गया है. वहीं इस बाइक के कीमत को अगर आप अफोर्ड नहीं कर पा रहे तो इसे आप केवल ₹9,345 की हर महीने की खर्च पर घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
450cc का मजबूत इंजन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक में 450cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर ‘शेपरा’ इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 40.02Ps की पावर और 5500rpm पर 40nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप एंड असिस्ट क्लच का इस्तेमाल किया गया है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स देखें
इस एडवेंचर बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क और पीछे की तरफ लिंकेज के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन लैस किया गया है. जबकि बेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 2 पिस्टन कैलिपर के साथ डिस्क और पीछे की तरफ 1 पिस्टन कैलिपर के साथ डिस्क ब्रेक मिलता है.
शानदार फीचर्स से है लैस
इस मोटरसाइकिल में 4-इंच राउंड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड-बाय-वायर, गूगल मैप्स इंटीग्रेटेड नेविगेशन, और स्विचेबल एबीएस, 2 राइडिंग मोड (परफॉर्मेंस और ईको) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.