लॉन्च हो गई Renault की नई Duster, फटाफट जानिए कीमत और फीचर्स…

New Renault Duster : फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault ने अपनी नई Duster को टर्की में लॉन्च कर दिया है। नई रेनो डस्टर में कई सारे बेहतरीन फीचर्स और कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि इसे किस कीमत पर लॉन्च किया जाने वाला है और ये कार भारत में कब तक पेश की जाएगी?

कंपनी की तरफ से न्यू जेनरेशन Renault Duster को ग्लोबल डेब्यू के तौर पर टर्की में पेश किया गया है। इसके बाद इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा और हो सकता है भारत में इसे दोबारा लॉन्च किया जाए।

बेस वेरिएन्ट में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

नई जनरेशन Renault Duster में आपको पहले से ज्यादा अग्रेसिव डिज़ाइन और बॉडी क्लैडिंग के साथ पेश किया गया है। इसमें LED लाइट्स, रियर में ड्रम ब्रेक, 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, 10.1 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सात इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंट और साइड एयरबैग के साथ कर्टेन एयरबैग, रियर व्‍यू कैमरा, एबीएस, क्रूज कंट्रोल, रोडसाइड रिकाग्‍निशन, लेन डिर्पाचर वार्निंग जैसे फीचर्स बेस वेरिएंट में मिलते हैं।

टॉप वेरिएन्ट में मिलते है ये फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जबकि इसके टॉप वेरिएन्ट यानी टेक्नो वेरिएन्ट में कुछ ओर भी फीचर्स जोड़े गए है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटरिंग सिस्‍टम, 360 डिग्री सराउंड व्‍यू कैमरा, हीटेड स्‍टेयरिंग व्‍हील, हीटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए है। जबकि इसके अलावा फॉग लाइट्स, ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, ऑटोमैटिक हेडलाइट स्विचिंग सिस्‍टम, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स को स्‍टैंडर्ड रखा गया है।

मिलेगी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

इस SUV को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएन्ट में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसमें 100 हॉर्सपावर मिलती है। इसमें 6 स्पीड manua गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरे वेरिएन्ट में फ्रंट व्हील पर हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। ई-टैक इंजन के साथ 1.6 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जिससे 145 हॉर्सपावर मिलती है।

मिलेगा टर्बो इंजन का विकल्प

इसके तीसरे वेरिएन्ट में आपको 1.2 TCE टर्बो इंजन का विकल्प मिलता है जिसके साथ 48 वोल्ट स्टार्टर दिया गया है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव और 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। लेकिन इसे डीजल इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है।

12.49 लाख टर्कीश लीरा है कीमत

रेनो की ओर से डस्‍टर की नई जेनरेशन को 12.49 लाख टर्किश लीरा में पेश किया गया है जो भारतीय रुपये में 32 लाख रुपये की है। इसके मिड वेरिएन्ट की कीमत 39 लाख रुपये और टॉप वेरिएन्ट की कीमत करीब 40 लाख रुपये है। इसे भारत में साल 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।