मात्र 2 लाख में आपकी होगी नई Renault Triber, जानें- कितनी देनी होगी EMI…

Renault Triber RXE on Finance : हमारे देश में 6 लाख रुपये से भी कम कीमत में सबसे सस्ती 7 सीटर कार केवल Renault ही पेश करती है। इसका नाम Renault Triber है। अगर आप भी इस कार के बेस वेरिएन्ट RXE को खरीदकर घर लाना चाहते है तो आपको मात्र 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने की जरूरत है। इसके बाद आप बाकी रकम आसान किस्तों में चुका सकते है। आइये जानते है इसकी फाइनेंस डिटेल्स…..

कितनी है ऑन रोड़ कीमत

आपको बता दें, Renault Triber के बेस वेरिएन्ट RXE की एक्स शोरूम प्राइस 5,99,500 रुपये है। जबकि दिल्ली में इसके लिए आपको 30,000 रुपये आरटीओ और करीब 33,000 रुपये इंश्‍योरेंस के साथ ही Fastag के 500 रुपये देने होंगे। इसके बाद इसकी ऑन रोड़ प्राइस 6.63 लाख रुपये हो जाएगी।

कितने की देनी होगी EMI

अगर आप इसे खरीदने के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 7 साल में हर महीने 7,460 रुपये की किस्त देनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितनी महंगी पड़ेगी कार

अगर आप हर महीने 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 7 साल तक 7,460 रुपये की EMI देते है तो आपको ब्याज के रूप में 1.63 लाख रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे। इसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 8.26 लाख रुपये हो जाएगी।