Tata Nexon EV से कई गुना बेहतर है ये Electric Car, फुल चार्ज पर 380Km दौड़ेगी…

Renault New Electric Car : अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में Renault ने भी कदम रखने का फैसला करते हुए अपनी 7 प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें पेश करने का प्लान बनाया है। Renault की टक्कर चीन कार निर्माता कंपनियों से होती है। अब कंपनी अपनी अपकमिंग कारों के साथ मार्केट में अपना शेयर बढ़ाना चाहती है। इन प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों को अगले 6 से 7 साल में लॉन्च कर दिया जायेगा।

Alpine A290 हुई मार्केट में पेश

Renault ने इनमे से अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Alpine A290 को मार्केट में पेश कर दिया है। ये नई इलेक्ट्रिक हॉट-हैच नई रेनॉ 5 E-Tech पर बेस्ड है। इन 7 EV कारों की लिस्ट में Alpine A110 स्पोर्ट्स कार भी शामिल है।

Alpine A290 Powertrain

Alpine A290 चार ट्रिम ऑप्शन्स के साथ आ रही है, जो कि दो अलग से पावर ब्रैकेट्स में भी डिवाइड है। सामने की तरफ लगी हुई इलेक्ट्रिक मोटर से GT और GT प्रीमियम 174 bhp की पावर और 284 Nm टॉर्क जनरेट करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जबकि GTS और GT परफॉरमेंस 215 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क जनरेट करती है। ये मात्र 6.4 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। जानकारी के अनुसार इसमें 52 kWh की बैटरी लगी है जो सिंगल चार्ज में 380 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

Alpine A290 Features

Alpine A290 में फॉर्मूला-1 जैसा स्टीयरिंग व्हील लगा होगा। इसमें थ्री सीट लेआउट के साथ में सेंटर ड्राइविंग पोजीशन मिलेगी। स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली इस कार में आपको 10-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी मिल सकती है.

जो कि ड्राइवर के डिजिटल गॉय क्लस्टर से जुड़ी हो सकती है। इसके अलावा इन्फोटेनमेंट स्क्रीन के साथ कई गूगल सर्विसेज भी दी जाएगी। इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ कॉकपिट, जिसमें ओवरटेक बटन के साथ रिचार्ज बटन दिया गया है।

Alpine A290 Price

अगर हम Alpine A290 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये तक हो सकती है।