Renault Kwid RXE 1.0 Finance Detail : भारत में अगर कोई सस्ती कार खरीदना चाहता है तो उसे सबसे पहले Renault Kwid ही याद आती है। इसके बेस वेरिएन्ट RXE 1.0 को अगर आप भी खरीदना चाहते है तो आपको बस 3 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा और आप इसे घर ला सकते है। जिसके बाद आसान किस्तों में बाकी की रकम चुका सकते है। तो आइये आपको बताते है इसकी पूरी फाइनेंस डिटेल्स…..
कितनी है कीमत
आपको बता दें, Renault Kwid RXE 1.0 की एक्स शोरूम प्राइस 4.96 लाख रुपये से शुरू होती है। अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते है तो आपको 25,000 रुपये RTO और 29,000 रुपये इंश्योरेंस के और 500 रुपये FASTag के देने होंगे। इस तरह ये कार आपको कुल 5.24 लाख रुपये की ऑन रोड़ प्राइस में मिलेगी।
कितनी देनी होगी EMI
इसे खरीदने के लिए आप अगर 3 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 9.5% ब्याज दर के हिसाब से 7 साल तक हर महीने 3,661 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
इसलिए अगर आप 3 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है और बाकी 2.24 लाख रुपये बैंक से फाइनेंस पर लेते है जिसे 9.5% सालाना ब्याज दर के साथ हर महीने 3,661 रुपये की EMI देकर चुकाते है, तो इस तरह आपको ब्याज के रूप में 83,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।