Pure Ev Ecodryft E-Bike : भारतीय बाइक बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक बाईकों की डिमांड बढ़ती जा रही है, क्योंकि अब लोग पेट्रोल की कीमत से परेशान हो चुके हैं और अपने लिए एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं, जिसे कम से कम ईंधन खपत में अधिक से अधिक दूरी तक चलाया जा सके और उनके जेब का बोझ ना बने, तो अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में मौजूद प्योर ईवी (Pure Ev) की प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक (Pure Ev Ecodryft E-Bike) को चुन सकते हैं और इस बाइक से सम्बन्धित जानकारी के लिए आगे पढ़ें..
देखें मजबूत बैटरी, मोटर व बेहतर रेंज
प्योर ईवी (Pure Ev) की प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक (Pure Ev Ecodryft E-Bike) को बेहतर प्रदर्शन के लिए एक लिथियम आयन पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ 3kw की हब मोटर से जोड़ा है, जो सिंगल चार्ज में 80km से लेकर 130km तक का सफर पूरा करने में मदद करती है और बैटरी को आप 6 घंटे में चार्ज भी सकते हैं. इसके अलावा इस बाइक को 0.5 सेकंड में 0 से 40 की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 75km/h है.
ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन देखें
वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे की ओर टेलीस्कोपिक ड्यूल सस्पेंशन व रियर साइड में कॉयल्ड स्प्रिंग ड्यूल सस्पेंशन जोड़ा है, जबकि शानदार ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके अगले चक्के में डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है.
सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स से है लैस
इन सब के अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स लिस्ट को देखें तो इसमें एलईडी टेललाइट, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लॉक, 60 V 10 A का आउटपुट चार्जर, सेंट्रल लॉकिंग, ईबीएस, इसके अलावा रिमोट स्टार्ट और पुश बटन स्टार्ट जैसे खास फीचर्स के साथ आती है.
कीमत और ऑफर पर एक नजर डालें
वहीं अगर कीमत और ऑफर को देखें तो इसे कंपनी ने मार्केट में 1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से लेकर 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है, लेकिन अभी के समय में बाइक देखो की वेबसाइट पर इस बाइक को आप 12,541 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी घर लाने का ऑफर चल रहा है. हालांकि, इस ऑफर के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप यहां देख सकते हैं.