Tata Nano Electric : भारतीय बाइक बाजार के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की भी डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में तमाम व्हीकल निर्माता कंपनियां अपने मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर रहे हैं और कुछ पेश करने की तैयारी में लगी हुई है.
इसी बीच भारत में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहने वाली टाटा मोटर्स की टाटा नैनो को कंपनी इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रही है. तो आइए बिना देरी के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में जान लेते हैं.
संभावित इंजन और रेंज
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की आने वाली इलेक्ट्रिक छोटी कार टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (Tata Nano Electric) में कंपनी पावरफुल इंजन दे सकती है और यह 17kw की बैटरी से लैस हो सकता है. इतना ही इसकी स्पीड को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है और इसे सिंगल चार्ज में लगभग 300 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है.
Tata Nano Electric में क्या होगा खास ?
बता दें कि, टाटा मोटर्स की टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार में कंपनी इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, रिमोट के साथ सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ब्लूटूथ, AUX और 12 वॉट का सॉकेट भी दे सकती है.
Tata Nano Electric के कीमत और लॉन्चिंग डेट
वहीं कंपनी ने अभी तक टाटा नैनो इलेक्ट्रिक के लॉन्चिंग डेट और कीमत के अलावा फीचर समेत कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपनी इस इलेक्ट्रिक मिनी कार को लेकर अलाउंस करने वाली है.
इसके अलावा टाटा मोटर्स की टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार मिडिल फैमली के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि इस कार में आसानी से 4 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं और कम से कम खर्च में अधिक से अधिक दूरी भी तय कर सकेंगे.