अगर आप नया Transport का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है कि Tata Yodha Pickup गाड़ी आपके बिजनेस में काफी काम आएगी। इस गाड़ी का इंजन काफी मजबूत है और इस गाड़ी की Carrying Capacity भी 2 से 4 लोग हैं। कम दाम में यह टाटा की गाड़ी आज ही अपने घर लाएं, आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
Tata Yodha Pickup के फीचर्स
Yodha Pickup में पावर स्टीयरिंग , व्हील Covers जैसे फीचर्स पाए जाते हैं और इसकी कैपेसिटी भी काफी ज्यादा होती है।
पैसेंजर Airbag इस ट्रक में नहीं होता है जिसकी वजह से यह सेफ्टी के मामले में थोड़ा पीछे है। बाकी अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं और आप ट्रांसपोर्ट के काम में Engage है तो यह गाड़ी बिल्कुल आपके लिए है। यह मात्र डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है।
ये भी पढ़े | महज Rs.12,653 EMI में Maruti की यह शानदार कार आज ही घर लाएं, जाने- कीमत और फीचर्स
Tata Yodha Pickup की पावर और माइलेज
टाटा Yodha Pickup कार के इंजन की पावर 85 – 85.82 बीएचपी है और यह 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर हम इस Car की माइलेज की बात करें तो यह एक शानदार माइलेज के साथ आती है और इसका माइलेज 16.3 Km/litre है।
टाटा Yodha Pickup की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 6.95 – 7.50 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 2956 CC है।