Petrol Pump Fraud : अगर आप भी पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल, डीजल या सीएनजी को अपनी गाड़ी में भरवाते हैं. तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि इन दिनों तेजी से पेट्रोल पंप पर लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है.
जिसमें कई छोटी-छोटी बातें हैं और उन बातों को लोग नजर अंदाज कर देते हैं. जिसकी वजह से लोगों के साथ इस तरह का फ्रॉड हो रहा है तो आईए जानते हैं कि कैसे पेट्रोल पंप वाले लोग लोगों के साथ स्कैम कर रहे हैं?
हमेशा रखें मीटर पर नजर
जब कभी भी आप पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने जाएं तो आप अगर अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं, तो बाहर निकलकर फ्यूल मीटर पर नजर रखें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो नजर हटाते आपके साथ धोखा हो सकता है. इसके अलावा आप इस बात को भी ध्यान में रखें कि हमेशा लोग 100, 200, 300 या ₹500 का फ्यूल डलवाते हैं.
क्योंकि कई बार वहां लगे मीटर में कैलकुलेटर मशीन को इस तरीके से सेट किया जाता है कि लोगों को आसानी से चूना लगाया दिया जाता है. इसीलिए आप हमेशा राउंड फिगर में ना बल्कि 4-5 रुपए ऊपर नीचे ही पेट्रोल डलवाए।
डेंसिटी को करें चेक
पेट्रोल पंप फ्यूल भरवाते समय आप पेट्रोल की डेंसिटी को जरुर चेक करें. क्यों किया सरकार की औसत किया जाता है और अगर सरकार द्वारा तय किए गए मात्र से अधिक यह बढ़ता है तो आप समझ जाए की फ्यूल में मिलावट किया गया है जैसे कि पेट्रोल पर सरकार की ओर से 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना ही चाहिए अगर इससे कम है तो आप समझ जाए की फ्यूल में किसी तरह का कोई मिलावट है.
प्राइस अचानक बढ़ाना
वहीं फ्यूल भरवाते समय अगर प्राइस मीटर में एकाएक 3 से ₹4 प्राइस बढ़ रहा है. तो समझे कि वह सही है. लेकिन अगर अचानक से 20 से 30 रुपए बढ़ जाता है तो आप समझ जाए कि मीटर में किसी तरह की कोई गड़बड़ी है.