सिंगल चार्ज में 100Km रेंज देती है ये Electric Scooter, कीमत बस इतनी है, देखें- डिटेल…

Ozotec Flio Electric Scooter : अगर आप अपने लिए एक शानदार फीचर्स और बेहतर माइलेज वाली स्कूटर खरीदना चाहते हैं. लेकिन आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है तो भारतीय बाइक बाजार में मौजूद ओज़ोटेक फ्लियो (Ozotec Flio Electric Scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप एक बार फुल चार्ज कर आसानी से 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं. आइए इसके मोटर, कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं…

Ozotec Flio की मोटर, माइलेज और बैटरी

ओज़ोटेक फ्लियो (Ozotec Flio Electric Scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की बात करें तो, इसमें 2kwh की लिथियम आयन पॉवरफुल बैटरी के साथ 250w हब मोटर मिलता है जो इस स्कूटर को और बेहतर बनाता है. रही बात माइलेज की तो इसे आप एक बार चार्ज करें और 100 किलोमीटर दौड़ा सकते हैं. इसके अलावा मोटर और बैटरी 3 साल की वारंटी के साथ आती है.

लो बैटरी अलर्ट जैसे बेहद खास फीचर्स से है लैस

वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के खास फीचर्स पर नजर डालें तो, इसमें कंपनी ने लो बैटरी अलर्ट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फास्ट चार्जर, 3 राइडिंग मोड्स ईको, स्पोर्ट और निर्मल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर जोड़ा गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन पर एक नजर डालें

जबकि ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे और पीछे के चक्के में डिस्क ब्रेक का यूज किया हुआ है और सस्पेंशन के लिहाज से फ्रंट में ट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड में ड्यूल शॉक सस्पेंशन मिलता है.

इतनी है कीमत

वहीं कीमत की बात करें तो ओज़ोटेक फ्लियो (Ozotec Flio Electric Scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में 84,990 रुपए से 1.33 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.