युवाओं की चमकी किस्मत! महज ₹37,928 की डाउन पेमेंट पर खरीदें 221Km रेंज वाली ये E-Bike..

Orxa Energies Mantis E-Bike : ओरक्सा मैंटिस के बारे में बात करें तो ये बाइक भारतीय बाइक बाजार में मौजूद अलग-अलग कंपनियों की बाइक्स के मुकाबले बेहतर माइलेज और फीचर्स को लेकर पसंद की जाती है. जो एक वेरिएंट स्टैंडर्ड के साथ दो कलर ऑप्शन: अर्बन ब्लैक और जंगल ग्रे में खरीदी जा सकती है. इस बाइक की कीमत 3.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है लेकिन आप चाहें तो इसे सिर्फ 37,928 की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. इस ऑफर से जुड़ी और जानकारी आगे पढ़ें…

बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर व रेंज देखें

ओरक्सा एनर्जीज की इस बाइक को ऑल एल्युमिनयम एरोस्पेस ग्रेड अलॉय फ्रेम और सबफ्रेम पर तैयार कर 20.5 किलोवाट लिक्विड कूल्ड मोटर और 8.9 केडब्ल्यूएच फिक्सड बैटरी पैक से जोड़ा है. इस बाइक को फुल चार्ज में 221 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

देखें चार्जिंग टाइम

मेंटिस बाइक की लगी बैटरी को 1.3 किलोवाट स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने में 0 से पांच घंटे का समय लग जाता है, वहीं ‘ब्लिट्ज’ चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 2 घंटे 30 मिनट का समय लग जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सस्पेंशन व ब्रेक्स पर एक नजर

इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ मिलीमीटर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ इसमें प्रीलोड एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए सिंगल चैनल एबीएस (स्टैंडर्ड) के साथ आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

फोन नोटिफिकेशन जैसे खास फीचर

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, नेविगेशन, फोन नोटिफिकेशन, ट्विन प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइटें, और राइड-बाय वायर थ्रॉटल कंट्रोल, राइड एनालिटिक्स, रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें के साथ भी दी गई है.

देखें डाउन पेमेंट प्लान

रही बात ओरक्सा मैंटिस एनर्जी इलेक्ट्रिक बाइक (Orxa Energies Mantis) की डाउन पेमेंट की तो इसे आप बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार ₹37,928 की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करें..