OLA Removable Battery E-Scooter : ओला इलेक्ट्रिक मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। हर महीने इसकी 30-35 हजार यूनिट बिक रही है और इसका 40% हिस्सा शेयर मार्केट में है। इसके एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 70,000 रुपये से शुरू हो जाती है। OLA ने अब नई रिमूवेबल बैटरी को पेटेंट करवाया है। इसलिए भविष्य में कंपनी अपने स्कूटर में रिमूवेबल या स्वेपेबल बैटरी का ऑप्शन दे सकता है।
रिमूवेबल बैटरी लगाकर कंपनी लोगों के लिए चार्जिंग को आसान बनाना चाहती है। वर्तमान में लोगों को अपना स्कूटर चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट और स्टेशन ढूंढना पड़ता है। जो लोग फ्लैट में रहते है उनके लिए ज्यादा परेशानी हो जाती है क्योंकि उन्होंने चार्जिंग पॉइंट नहीं मिल पाता है। उन्हें लंबी चार्जिंग केबल की जरूरत होती है और चार्जर चोरी होने का खतरा भी रहता है। रिमूवेबल बैटरी इन सभी समस्याओं का समाधान हो सकती है।
ओला के पास शहरों में हाइपर चार्ज की सुविधा है लेकिन वहां पर एक ही पॉइंट मिलता है जहां पर एक साथ कई सारे स्कूटर को चार्जिंग करना आसान नहीं है। कंपनी ने हाइपर चार्जिंग फ्री कर रखी है, इसलिए यहां पर काफी भीड़ देखने को मिलती है। जबकि रिमूवेबल बैटरी को स्कूटर से बाहर निकालकर घर या ऑफिस में कहीं भी ले जाकर चार्ज कर सकते हैं जिससे आपका समय भी बचता है।
ओला कंपनी के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेल प्रोडक्शन फैक्ट्री है और संभावना है कि OLA रिमूवेबल बैटरी का प्रोडक्शन अपने ही प्लांट में कर सकती है। फिलहाल मार्केट में Vida 1 एकमात्र ऐसा स्कूटर है जो OLA को टक्कर देता है और रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। जबकि TVS, Bajaj, Ather स्कूटर में फिक्स बैटरी दे रहे है।