OLA S1 X Offer : देशभर में Electric Scooter की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक नई Electric Scooter खरीदने का प्लान है. लेकिन आपका बजट कम है तो आप ओला इलेक्ट्रिक (OlA Electric) की लोकप्रिय मॉडल OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल महज ₹4002 की मंथली EMI पर घर ला सकते है. आइए ऑफर के बारे में और डिटेल से जानते हैं..
OLA S1 X के बैटरी और रेंज
अगर ओला इलेक्ट्रिक के S1 X मॉडल को 3kWh की बैटरी और 6kW का मोटर लगा दिया है, जो कि सिंगल चार्ज पर 151 km का रेंज कवर करता है और इनकी टॉप स्पीड 90 kmph की है. इसके अलावा इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 7 घंटे से समय लग जाता है.
OLA S1 X Range
OLA Electric के OLA S1 X Electric Scooter के रेंज की बात करें तो, इसके दोनों मॉडल को लेकर कंपनी में दावा करती है कि 90 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड रेंज कर करती है. इसमें 6 किलोवॉट का मोटर दिया गया है और रेंज के मामले में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 91Km तक की दूरी तय कर सकता है. जिससे फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लग जाता है.
OLA S1 X Features
वहीं, अगर OLA Electric के OLA S1 X Electric Scooter के फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें5 इंच TFT टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एलईडी लाइट, 34 लीटर बूथ स्पेस और LED टेल लैंप जैसे कई खास फीचर्स मिल जाते हैं.
महज ₹4002 में लाएं घर
वहीं, अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे मार्केट में 1,29,999 रुपए के साथ पेश किया है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो महज ₹4002 की मंथली ईएमआई पर ला सकते हैं.