स्मार्ट फीचर्स और बेहतर रेंज के लिए खरीदें Ola Roadster X, देखें पूरी डिटेल्स

Ola Roadster X: आज पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं और अपने लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो मार्केट में मौजूद कई इलेक्ट्रिक बाइक ऑप्शन में ओला इलेक्ट्रिक की ओला रोडस्टर एक्स को देख सकते हैं। ये बाइक सिंगल चार्ज में 252 km का रेंज कवर करता हैं।

140km से 252km सिंगल चार्ज में दौड़ाएं

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3 बैटरी पैक 7kw की मिड ड्राइव मोटर दिया है जो अलग अलग रेंज कवर करता है जिसमें 2.5kwh की बैटरी पैक जो सिंगल चार्ज में 140km रेंज , 3.5kwh जो 196km रेंज और 4.5kwh बैटरी पैक जो 252km रेंज कवर करता है। इसकी टॉप स्पीड 118km प्रति घंटे की है और बैटरी को चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लग जाता है।

मिलते हैं ये खास फीचर्स

वहीं इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालें तो, बेहतरीन ब्रेकिंग सुविधा के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल होल्ड कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग, GPS, ब्लूटूथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वॉयस एसिस्ट और 3 राइडिंग मोड्स, स्टैंड अलार्म जैसे खास फीचर्स हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ola Roadster X Price

रही बात ओला इलेक्ट्रिक के Ola Roadster X बाइक की कीमत तो इसे 99,999 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर 1,24,999 रुपए एक्स शोरूम तक की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि, ये कीमत बैटरी क्षमता के अनुसार तय किया जाता है।