OLA लॉन्च की अपनी पहली Electric Bike, सिंगल चार्ज में देगी 579Km की रेंज, जानें- कीमत..

Ola Electric Bike Launch : देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी OLA ने अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. बता दे की ओला ई-बाइक 3 वेरिएंट- Roadster , Roadster X और Roadster Pro में उपलब्ध होंगी। तो चलिए तीनों अलग-अलग वेरिएंट्स के बारे में जानते हैं

बता दे की Ola Roadster के 3.5kWh वेरिएंट की कीमत 1.04 लाख रुपये है, जबकि, 4.5kWh मॉडल की कीमत 1.19 लाख रुपये और 6kWh वेरिएंट्स की कीमत 1.39 लाख रुपये है. इसके साथ ही Roadster X के 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh वेरिएंट्स उतारे हैं. कीमत 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम), 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वही, Roadster Pro के 8kWh और 16kWh वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं, कीमतें क्रमश: 1,99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 2,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम)

Ola Electric Bike के Roadster वेरिएंट्स का दावा है कि ये फुल चार्ज में 579Km तक की रेंज करेगी, जबकि, Roadster X वेरिएंट्स फुल चार्ज पर 200Km तक रेंज देगी. इसके साथ ही Roadster Pro वेरिएंट्स फुल चार्ज में 579Km तक चलेगी।