Okaya Freedom E- Scooter : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनियां आजकल ज्यादातर E-Scooter निकल रही है और Okaya अपनी Freedom E- Scooter भी लॉन्च कर चुकी है जिसकी शानदार फीचर्स जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
लोग भी आजकल ज्यादातर E-Scooter लेना पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह एडवांस्ड फीचर्स और लंबी रेंज के साथ आती है और Eco Friendly भी है। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Okaya Freedom E- Scooter के बारे में बताएंगे। जो एडवांस्ड फीचर के साथ मार्केट में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।
Okaya Freedom Scooter के फीचर्स
Okaya Freedom E- Scooter के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है ब्रेकिंग प्रकार कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट, डीआरएल्स, फास्ट चार्जिंग, एलईडी टेल लाइट, रफ़्तार,मीटर डिजिटल, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र आदि।
Okaya Freedom Scooter का Charging Time और रेंज
Okaya Freedom E- Scooter का चार्जिंग टाइम 3 hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 70-75 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
Okaya Freedom Scooter की कीमत और मोटर पावर
इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 69,950 (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर 250 W है।