Toll Tax का बदला गया नियम!! अब नहीं देना होगा 1 भी रुपया, देखें- नया नियम….

GPS Toll Tax : देशभर में हर रोज करोड़ों की संख्या में चार पहिया वाहन टोल प्लाजा से होकर गुजरते हैं और टोल प्लाजा के नियम के अनुसार अलग-अलग वाहनों के वजन के अनुसार टोल टैक्स सुला जाता है. ऐसे में अब हर रोज 20 किलोमीटर की दूरी तक करने के लिए एक भी रुपए नहीं खर्च करना होगा क्योंकि टोल टैक्स के नियम में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. जिसके बारे में जानकारी आगे है…

पानीपथी-हिसार नेशनल हाईवे पर शुरू हुई सर्विस

दरअसल, राज्य हरियाणा के पानीपत-हिसार नेशनल हाईवे 709 पर इस 20 किलोमीटर की दूरी फ्री में तय करने वाली सर्विस को शुरू कर दिया गया है. इस सर्विस की शुरुआत के बाद लोगों को काफी राहत मिल रही है और लोग इस सर्विस को शुरू होने के बाद काफी खुश भी हैं.

क्या है ये GPS Toll Tax सिस्टम?

बता दें कि, GNSS नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम को सभी गाड़ियों में सेटेलाइट के माध्यम से अटैच कर जोड़ा जाएगा जिसकी मदद से एक ऊंची दूरी तय करने के बाद टोल टैक्स उनके बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा. ऐसा करने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी और टोल प्लाजा पर लंबे समय तक नहीं खड़ा होना होगा.