अब सिर्फ 10 मिनट में होगी चार्ज इलेक्ट्रिक कार , भारतीय शोधकर्ता ने खोजी नई तकनीक

EV Car Charging Technology : हाल ही में भारतीय रिसर्चर अंकुर गुप्ता और उनकी टीम में एक नई खोज की है। इस रिसर्च के जरिए अंकुर और उनकी टीम ने इलेक्ट्रिक कार को केवल 10 मिनट और डेड लैपटॉप या फोन को एक मिनट में फुल चार्ज करने की टेक्नोलॉजी खोज ली है। जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में छपी एक स्टडी में रिसर्चर्स ने इस बात का पता लगाया कि आयन नाम के छोटे चार्जड पार्टीकल्स सूक्ष्म छिद्रों के एक कंपलेक्स नेटवर्क के भीतर कैसे चलते हैं?

भारतीय मूल के अंकुर गुप्ता अमेरिका स्थित कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी में केमिकल एंड बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर है। उन्होंने बताया कि, “हमें इस रिसर्च से मिली सफलता से ‘सुपरकैपेसिटर’ जैसे अधिक कुशल एनर्जी स्टोरेज डिवाइस के विकास को बढ़ावा मिल सकता है।”

पावर ग्रिड के लिए भी महत्वपूर्ण

अंकुर गुप्ता ने बताया कि हमारी नई रिसर्च इलेक्ट्रिक व्हीकल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ही नहीं बल्कि पावर ग्रिड में भी इस्तेमाल की जा सकती है। ऊर्जा की मांग में उतार चढ़ाव के कारण समय बचाने और अधिक मांगबक दौरान स्पीड डिलीवरी की जरूरत होती है। सुपरकैपेसिटर, एनर्जी स्टोरेज डिवाइस अपने छिद्रों में आयन कलेक्शन पर निर्भर करते है। बैटरी की तुलना में यह फास्ट चार्जिंग टाइम और लॉन्ग लाइफ वाले होते हैं।

व्हीकल्स को तुरंत किया जा सकेगा चार्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रिसर्चर्स के मुताबिक सुपरकैपेसिटर की प्राइमरी अपील उसकी स्पीड पर निर्भर करती है। ये रिसर्च मिनटों में हजारों एक दूसरे से जुड़े हुए छिद्रो के कंप्लेक्स नेटवर्क में बैटरी में आयन के फ्लो को बढ़ाती है। अगर भारतीय मूल के अंकुर गुप्ता और उनकी टीम की यह रिसर्च काम कर जाती है तो इलेक्ट्रिक व्हीकल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम को तुरंत ही चार्ज किया जा सकेगा। यह पैसों बचत के साथ समय भी बचाएगा।