Toyota Hycross Hybrid Car : भारतीय व्हीकल मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है और ऐसे में सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर रुझान करने को लेकर प्लान बना रही है. तो वहीं इसकी बात अब सरकार की ओर से हाइब्रिड कारों पर भी तेजी से फोकस किया जा रहा है, क्योंकि सड़क परिवहन मंत्री Nitin Gadkari की ओर से हाइब्रिड गाड़ियों पर लगने वाले जीएसटी शुल्क को घटाने की मांग उठाई जा चुकी है.
दरअसल, भारती बाजार में मौजूद हाइब्रिड मॉडल कारों की खरीद पर 28% का जीएसटी शुल्क लेना होता है. लेकिन अब कुछ समय पहले ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतियां गडकरी ने इस दिशा में कदम बढ़ाया और इसको लेकर मांग भी की है ताकि जीएसटी दर कम हो जाए और लोग इन कारों को भी खरीदना पसंद करें.
मंत्री नितिन गडकरी का क्या है प्लान?
बता दें कि, मार्केट में लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों को खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन अब मंत्री नितिन गडकरी की ओर से हाइब्रिड वाहनों की खरीद को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहा है. जिसमें उनका कहना है की हाइब्रिड गाड़ियों पर जीएसटी दर को 5% कम कर दिया जाए और फ्लैक्श इंजन से चलने वाली वाहनों पर जीएसटी को 12% काम करने का काम किया जाए.
इस कार की खरीद पर बचेगा तगड़ा पैसा
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दिए गए प्रस्ताव को अगर मंजूरी मिली तो देश में खरीदी जाने वाली हाइब्रिड कारों की कीमत में काफी गिरावट आ जाएगी. जिसमें Toyota Innova Hycross hybrid Car का मॉडल भी लोगों को 30 लाख रुपए की कीमत में न खरीद कर 25 लाख रुपए की कीमत में खरीदने का मौका मिल सकता है.