अब सड़कों से गायब होंगी पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियां, Nitin Gadkari ने कही ये बड़ी बात…..

Nitin Gadkari : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लगातार भारत में इलेक्ट्रिकल को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं और ऐसे में भारत को को इकोनॉमी बनाने के लिए हाइब्रिड व्हीकल्स पर लगने वाले GST को भी कम करने को लेकर बात कह रहे हैं.

जबकि, भारत में चलने वाले पेट्रोल और डीजल इंजन वाली गाड़ियों को बंद करने की भी खबर तेज हो गई है ऐसे में मंत्रालय की ओर से कहा गया की 100% मुश्किल है कि हम देश से पेट्रोल और डीजल व्हीकल्स को मुक्त करा सके.

दरअसल, मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि भारत फ्यूल इंपोर्ट पर लगभग 16 लाख करोड रुपए खर्च करता है जबकि इस पैसे का इस्तेमाल किसानों के जीवन में किया जाए तो उन्हें और बेहतर बनाया जा सकता है. क्योंकि गांव में समृद्ध लोगों के साथ-साथ युवाओं को भी इससे बेहतर रोजगार मिल सकता है और इतना अधिक खर्च भी नहीं उठाना होगा.

मंत्री नितिन गडकरी का बयान

बता दें कि, मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि हाइब्रिड व्हीकल्स पर लगने वाले GST को हटाकर 5% कर दिया गया है और इसी के साथ फ्लेक्स इंजन वाले व्हीकल पर 12% करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भी भेजा जा चुका है. जिस पर अभी विचार चल रहा है और उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इसे भी घटा दिया जाएगा. ऐसे में फ्यूल इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बजाय फ्यूल इंपोर्ट को समाप्त कर दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, मैं आपको इस बार लाभ के लिए कोई तारीख और समय नहीं देता हूं. क्योंकि यह बहुत कठिन है और मुश्किल भी लेकिन हम इस पर तेजी से कम कर रहे हैं और यह हमारा विश्वास है कि हम इसमें जरूर सफल होंगे और देश में इलेक्ट्रिक वाहन को तेजी से बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. ताकि लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमत से छुटकारा मिल सके और लोग बायोफ्यूल से वहां को चला सके. क्योंकि देश की बड़ी ऑटो कंपनियां टीवीएस मोटर्स, हीरो मोटर्स और बजाज योजना बना रही है कि वह फ्लेक्स इंजन इस्तेमाल कर मोटरसाइकिल का निर्माण करें.