Nitin Gadkari New Toll Policy : यदि आप भी सड़क पर गाड़ी चलाते है तो, यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि देशभर में नई टोल पॉलिसी जल्द लागू होने जा रही है। इसके तहत फिजिकल टोल प्लाजा (Physical Toll Booths) को पुरे तरीके से खत्म कर दिया जाएगा और टोल वसूली का सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमैटिक और सैटेलाइट आधारित होगा।
अगले 10-15 दिनों में लागू हो सकती है नई नीति
नितिन गडकरी ने बताया कि आने वाले 10 से 15 दिनों के भीतर भारत सरकार इस नई टोल पॉलिसी को लागू करने जा रही है। उन्होंने कहा,
“अभी मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन इतना ज़रूर कहूंगा कि भारत सरकार अगले 15 दिनों में नई टोल नीति लागू करने वाली है।”
क्या है नई टोल पॉलिसी?
नई टोल पॉलिसी में तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत सैटेलाइट ट्रैकिंग और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग सिस्टम का उपयोग करके वाहन से टोल अपने आप ही काट लिया जाएगा।
- वाहन की नंबर प्लेट को सैटेलाइट के ज़रिए ट्रैक किया जाएगा
- जैसे ही वाहन टोल रोड पर प्रवेश करेगा, सिस्टम उस वाहन की जानकारी पढ़ लेगा
- वाहन जितना सफर करेगा, उसी हिसाब से प्रति किलोमीटर के आधार पर टोल काटा जाएगा
- मैनुअल टोल कलेक्शन की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी
क्या होगा FASTag का?
नई प्रणाली के लागू होने के बाद मौजूदा FASTag सिस्टम की जरूरत भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। क्योंकि टोल कटौती अब वाहन नंबर प्लेट की रीडिंग और जीपीएस आधारित ट्रैकिंग के माध्यम से होगी।
क्या मिलेगा फायदा?
- लंबी कतारों से छुटकारा – टोल बूथ पर रुकने की जरूरत नहीं होगी
- समय की बचत – बिना रुके सफर जारी रहेगा
- पारदर्शिता में इजाफा – ऑटोमैटिक सिस्टम से भ्रष्टाचार की संभावना कम
- प्रति किलोमीटर भुगतान – जितना रास्ता तय करेंगे, उतना ही टोल लगेगा