Nissan X Trail : एक बार फिर भारतीय बाजार में Nissan X Trail की वापसी हो चुकी है, इस बार कंपनी ने SUV का 4th जनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। इसमें कई सारे नए फीचर्स डाले गए है। इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील के साथ स्प्लिट हेडलाइट, बड़े एल शेप LED DRLs के साथ V शेप ग्रिल जैसे फीचर्स ऐड किए गए है।
कैसे है इंजन
Nissan X-Trail में 1.5 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। इसके साथ ही ये इंजन 163bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी……
क्या मिलेंगे फीचर्स
Nissan X Trail के ऑल ब्लैक केबिन थीम में आपको 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पेडल शिफ्टर्स, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग 2nd रो सीट, 12.3 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ये मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
Nissan X Trail SUV में आपको सेफ्टी फीचर्स भी बड़े ही शानदार दिए गए है। इसमें आपकी सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, EBD के साथ ABS सपोर्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
इसके अलावा 7 एयरबैग्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर और पैनोरेमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कितनी है कीमत
Nissan X Trail की एक्स शोरूम प्राइस कंपनी ने 49.92 लाख रुपये रखी है। इसका मुकाबला Skoda Kodiaq के अलावा Toyota Fortuner, Jeep Meridian और MG Gloster से होगा।