Nissan Magnite Geza Special Edition : हाल ही में Nissan इंडिया ने अपनी Magnite को नए स्पेशल एडीशन में पेश किया है। पहले ये स्पेशल एडीशन Nissan Magnite के केवल एक वेरिएन्ट पर ही था। लेकिन अब कंपनी ने नया Geza Edition लॉन्च किया है।
आप लोग Nissan Magnite Geza के मैनुअल और ऑटोमेटिक मॉडल को 5 कलर ऑप्शन- स्टॉर्म व्हाईट, सैंडस्टोन ब्राउन, फ्लेयर गार्नेट रेड, ब्लेड सिल्वर और ऑनिक्स ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
आपको Nissan Magnite में 1 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा जो 72 PS की पावर और 96 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 100 PS की पावर और 160 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है।
इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर, 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।
Magnite Geza स्पेशल एडीशन में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, फोन ऐप से कंट्रोल होने वाली एम्बिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना और गेजा बैज, रियर व्यू कैमरा, JBL स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए गए है।
बाजार में Nissan Magnite की कीमत 7.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और इसके स्पेशल गेज़ा एडीशन की कीमत 9.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।