Tata Nexon CNG : टाटा मोटर्स अपनी धांसू कॉन्पेक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन को सीएनजी वेरिएंट में जल्द लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि, कंपनी इस मॉडल के पेट्रोल और डीजल को वेरियंट को मार्केट पहले ही उतारा दिया था.
लेकिन अब सीएनजी वर्जन को लेकर लोगों के बीच काफी डिमांड देखी जा रही है. वहीं कंपनी इसके बूट में दो CNG सिलेंडर (Twin Cylinder Technology) देने वाली है. आइए इस कार के बारे में और डिटेल से जानते हैं.
Nexon CNG Engine
वहीं, अगर Nexon CNG के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 120Ps और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एएमटी भी देखने को मिल सकता है.
Tata Nexon CNG के फीचर्स
अगर Tata Nexon CNG के फीचर्स की बात करें तो, ये दो वेरिएंट में ही उतारा जानें वाला है. जिसमें यह iCNG और Nexon iCNG एडवांस लो-एंड टॉर्क और रिफाइन्ड कैलिब्रेशन की बदौलत हाई ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आने वाली है. इसके अलावा इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG System, माइक्रो स्विच, थर्मल इंसीडेंट सेफ्टी, सिंगल ईसीयू, 6-पॉइंट सिलेंडर माउंटिंग स्कीम और किट में हाई क्वालिटी मैटेरियल भी मिल सकता है.
कब हो रही लॉन्च ?
वहीं अगर इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी कंपनी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे इसी साल लॉन्च करने जा रही है.