New TVS Jupiter Vs Honda Activa : जानें- फीचर्स, कीमत और इंजन मामले में कौन है बेहतर

New TVS Jupiter Vs Honda Activa : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग रेंज और अलग-अलग इंजन पावर के साथ स्कूटर मौजूद हैं. जिसमें 100cc, 110cc, 150cc जैसे मजबूत इंजन पावर वाले स्कूटरों को लॉन्च किया गया है, ऐसे में अगर आप भी अपने लिए 110cc सेगमेंट में कोई स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हाल के दिनों में मार्केट में टीवीएस मोटर्स की New TVS Jupiter और Honda Activa को देख सकते हैं. जिनके कीमत, फीचर्स और माइलेज तक की जानकारी आगे दी गई है…

इंजन और माइलेज देखें 

टीवीएस मोटर्स की Jupiter 110 स्‍कूटर में 113.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन जोड़ा गया है, जो 5.9 किलोवाट की पावर और 9.8 न्‍यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसकी टॉप स्‍पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके अलावा इसमें सीवीटी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है. जबकि माइलेज के मामले में इसे प्रति किलोमीटर लगभग 55km तक चलाया जा सकता है.

वहीं होंडा Activa में कंपनी ने एक पावरफुल 109.51 सीसी का फोर स्‍ट्रोक एसआई इंजन लैस किया है, जो 5.77 किलोवाट की पावर और 8.90 न्‍यूटन मीटर का आउटपुट जनरेट करता है. इस स्कूटर को भी आप एक लीटर पेट्रोल में लगभग 55/60 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

फीचर्स भी हैं खास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रही बात इन दोनों स्कूटरों के फीचर्स की तो, TVS Jupiter110 में इनफिनिटी एलईडी लैंप, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, हजार्ड लाइट्स, एलईडी लाइट्स, वॉयस असिस्‍ट, एनॉलॉग और डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मेटल मैक्‍स बॉडी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, टर्न सिग्‍नल लैंप रीसेट फाइंड माई व्‍हीकल, डिस्‍टेंस टू एंपटी, वॉयस असिस्‍ट, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, पियानो ब्‍लैक फिनिश जैसे फीचर्स जोड़े हैं. 

जबकि, होंडा एक्टिवा 110 में इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप स्विच, मल्‍टी फंक्‍शन यूनिट, डबल लिड एक्‍सटर्नल फ्यूल फिल, एनॉलॉग स्‍पीडोमीटर, फ्यूल इंजेक्‍शन, टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन, साइलेंट स्‍टार्ट के साथ ही 6 रंगों का विकल्‍प दिया गया है.

कीमत भी देखें

वहीं कीमत की बात करें तो, TVS Jupiter 110 को 73,700 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. जबकि होंडा एक्टिवा आपको दो वेरिएंट STD और DLX में मिलते हैं और इनकी कीमत 76,684 रुपये एक्स शोरूम से लेकर DLX वेरिएंट 79,184 रुपये एक्‍स शोरूम की कीमत के साथ मिल जाती है.