Toll Tax Rules : सड़क पर चलने वाले हर एक वाहन चालक को टोल टैक्स के बारे में जानकारी होती है और टोल टैक्स (Toll Tax) के साथ साथ-साथ लोगों को फास्टटैग की जानकारी होती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फास्टटैग को लेकर बस यही पता होता है कि सड़क पर चलने के लिए फास्टटैग से पैसा कट जाता है और हमें आगे जाना होता है. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि कुछ ऐसे भी नियम है जो फास्टटैग से पैसे कटने से बचा सकते हैं. जिसके बारे में आगे हम जानने वाले हैं.
इन नियमों को रखें ध्यान में
100 मीटर डिस्टेंस का नियम
NHAI की ओर से सभी टोल प्लाजा पर 100 मीटर डिस्टेंस को लेकर एक नियम बनाया गया है. अगर कोई भी प्लाजा पर 100 मीटर से अधिक दूरी तक गाड़ियों की लाइन लगी हुई है तो उन गाड़ियों से टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं वसूला जा सकता है.
इस नियम को लेकर आपको ध्यान देना होगा कि टोल प्लाजा से पहले एक पीली पट्टी बनी होती है अगर आप उसे पीली पट्टी के आसपास काफी समय से खड़े हैं और अंत में आप टोल टैक्स देकर आगे निकल जाते हैं तो यह बिल्कुल गलत है क्योंकि टोल टैक्स देना मना है.
10 सेकंड को लेकर नियम
वहीं NHAI की ओर से 2021 में टोल प्लाजा पर वाहनों को टोल टैक्स (Toll Tax) देने के लिए इंतजार करने वाले समय को लेकर एक नियम बनाया गया था. जिसमें जिक्र किया गया था कि, अगर कोई भी वाहन चालक 10 सेकंड से अधिक टोल प्लाजा पर खड़ा होकर टैक्स देता है. तो उसका टैक्स नहीं लिया जाएगा अगर ऐसा कोई टोल प्लाजा वाला करता है तो उसे जुर्माना भरना होगा.
यहां करें शिकायत
इसके अलावा सरकार की ओर से एक टोल फ्री नंबर 1033 शुरू किया गया है. अगर कोई भी टोल प्लाजा कर्मी आपके साथ बदशलुखी करता है या मारपीट करने की कोशिश करता है तो आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके उसकी शिकायत कर सकते हैं.