Maruti की यह कार सस्ती होने के साथ-साथ दमदार माइलेज के साथ भी आती है और यह एक 5 Seater कार है तो Family के लिए भी किफायती साबित होती है। यह Car आम आदमी के बजट में है और बहुत अच्छे फीचर्स के साथ आती है इसका इंजन भी काफी दमदार है। Maruti Dzire मार्केट में बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों में से एक है अगर आप यह लेना चाहते हैं तो इसके बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Maruti Dzire के फीचर्स
मारुति Dzire में क्रूज Control, ऑटोमैटिक LED हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग ORVM, Push बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप और रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें Android ऑटो और एप्पल कारप्ले Connectivity सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच मल्टी-कलर MID डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें Dual फ्रंट Airbag, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट Anchor और Real पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी शामिल है।
ये भी पढ़े | Tata कि यह छोटी सी Electric Car की रेंज 300 Km तक है, जानिए- कीमत और फीचर्स
Maruti Dzire की पावर और माइलेज
मारुति Dzire कार के इंजन की पावर 76.43 – 88.5 बीएचपी है और यह 113 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर हम इस कर की माइलेज की बात करें तो यह एक शानदार माइलेज के साथ आती है और इसका माइलेज 22.41 से 22.61 Km/litre है।
Maruti Dzire की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 6.57 – 9.39 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और अगर इसके इंजन की बात करी जाए तो यह बेहतरीन Petrol और Diesel इंजन के साथ आती है इसके इंजन की क्षमता 1197 CC है।