New Maruti Suzuki Swift : देश की बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki लोगों के बीच अपनी कई खास मॉडल को लेकर पसंद की जाती है, उन्हीं में से एक मॉडल Maruti Suzuki Swift काफी पसंद की जाती है.
लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी की पॉपुलर Maruti Suzuki Swift नए वर्जन में आने वाली है, क्योंकि कंपनी ने इसे पिछले साल इंटरनेशनल लेवल पर शोकेश किया था और इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकता है. तो आइए इस अपकमिंग New Gen Maruti Suzuki Swift में क्या खास देखने को मिलने वाला है.
New Gen Swift Engine
वहीं Maruti Suzuki की New Gen Maruti Suzuki Swift के इंजन की बात करें तो, नए Z सीरीज 1.2-L 3-सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है. लेकिन कंपनी ने इसे भारत के लोगों की जरूरत को देखते हुए इसके इंजन में एफिसिएंसी, एमिशन और आउट-पुट को देखने हुए कुछ बदलाव करने का फैसला लिया है. ये इंजन 90hp पावर और 113Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ये माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आ सकता है.
New Gen Maruti Suzuki Swift में क्या होगा खास ?
Maruti Suzuki की इस न्यू जेन Swift को भारत-स्पेक मारुति स्विफ्ट से थोड़ा अलग देखा जा सकता है. जिसमें फुल-एलईडी लाइट्स, फ्रंट और रियर बंपर हो सकता है. इसके अलावा अलॉय व्हील का डिजाइन इंटरनेशनल कार जैसा ही देखने को मिलेगा. लेकिन यूनिक व्हील डिजाइन देखा जा सकता है और इसमें रिवर्स कैमरे को रियर बम्पर के बजाय बूट लिड पर जोड़ा जा सकता है.