Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी 250cc इंजन वाली नई Bullet, कीमत जानकर खुश हो जाएंगे..

Royal Enfield 250cc : Royal Enfield के पोर्टफोलियो में कई सारी बाइक्स मौजूद है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो की शुरुआत 350cc इंजन वाली बाइक से की है। लेकिन कई सारे लोग है जो Royal Enfield की बाइक को चाहकर भी नहीं खरीद पाते है क्योंकि इनकी कीमत ज्यादा है। लेकिन अब एक न्यूज़ के अनुसार अब कंपनी 250cc वाले एक मॉडल पर भी काम कर रही है। अगर ऐसा है तो फिर ये कीमत में भी कम होगी और इसे आम आदमी भी खरीद सकेगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले कई सालों से रॉयल एनफील्ड 250cc सेगमेंट वाली बाइक लाने पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार V प्लेटफार्म पर बनाई जा रही इस 250cc मोटर की लागत को कंट्रोल करने के लिए इसका सरल और सीधा आर्किटेक्चर होने की संभावना है। जबकि ये टेक्नोलॉजी के मामले में नई लिक्विड कूल्ड शेरपा 450 के बजाय 350cc के जैसी होगी।

हालांकि Royal Enfield नए 250cc इंजन के साथ कोई हाइब्रिड ऑप्शन खोज रही है। इस सेगमेंट में केवल Kawasaki ही है जो हाइब्रिड मोटरसाइकिल की बिक्री कर रही है, जो Kawasaki Ninja 7 हाइब्रिड मॉडल है। जबकि Royal Enfield E20 फ्यूल को सपोर्ट करने वाली Classic 350 को लॉन्च कर चुकी है। लेकिन अभी तक इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है।

250 रॉयल एनफील्ड एक मिसाल है जिसमें क्लिपर (50-60 के दशक के दौरान बनाई गई) और मूल रूप से ’65 Continental GT 250 जैसी बाइक मुख्य उदाहरण है। कंपनी की 250cc 4V बाइक 2026-27 तक मार्केट में आ सकती है। अब तक Royal Enfield की इस एंट्री लेवल बाइक की कीमत और फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस करीब 1.30 लाख रुपये हो सकती है।