Car Care Tips : गर्मी का मौसम चल रहा है तापमान किसी राज्य में 45 डिग्री तो कहीं पर 42 डिग्री के आस पास चल रहा है. ऐसे में लोगों को घर से ऑफर या किसी काम से बाहर जाना पड़ रहा है. अच्छी बात है कि लोग गर्मी से बचने के लिए ऑटो बाइक से नहीं बल्कि अपनी कर से सफर कर रहे हैं.
लेकिन उन्हीं की कुछ छोटी-छोटी गलतियां होती है जो उनकी जानकारी बन जाती है तो अगर आप भी अपनी कर से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं या हर रोज ऑफिस जाते हैं तो नीचे बताएं कि कुछ जरूरी चीजों को अपनी कर में रखकर कहीं धूप में ना खड़ा करें वरना…
दरअसल, मुंबई-दिल्ली जैसे बड़े शहरों में अक्सर लोगों को पार्किंग की समस्या आती रहती है. ऐसे में लोग कहीं भी सड़क के किनारे सुरक्षित जगह देखकर अपनी कार को पार्क कर चले जाते हैं. जबकि धूप इतनी कड़क पड़ रही है. ऐसे में कुछ समय धूप में गाड़ी खड़ी करने के बाद दोबारा आकर बैठने पर ऐसा लगता है कि सीट ही जल जाएगी.
ना रखें परफ्यूम
अब आप सोच रहे होंगे कि परफ्यूम कौन सी बड़ी चीज है. लेकिन आपको जानकारी होना चाहिए कि परफ्यूम में अधिक मात्रा में एल्कोहल पाया जाता है और एल्कोहल एक ज्वलन सील पदार्थ की श्रेणी में आता है. ऐसे में अगर कड़कती धूप लगातार इस पर पढ़ती रही तो अपने आप आपकी कार में आग लग सकती है.
बैटरी उपयोगी समान
इसके अलावा कभी भी आप अपनी गाड़ी में बैटरी उपयोगी सामान पावर बैंक, स्मार्टफोन जैसे तमाम उपयोगी चीज को ना रखें और कोशिश करेगी उसे धूप से बचाए वरना कभी भी ब्लास्ट की खबर आपको सुनने को मिल सकती है.
सिगरेट लाइटर
वहीं, गाड़ी में रखने वाली सबसे जरूरी चीज में सिगरेट लाइटर होता है, क्योंकि जो लोग स्मोकिंग करते हैं, उनके पास हमेशा लाइटर होता है और ऐसे में लोग जल्दबाजी में किसी कारण बस सिगर लाइटर को अपनी गाड़ी में छोड़कर चले जाते हैं और गाड़ी भी धूप में खड़ी कर देते हैं. ऐसे अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं तो आपकी गाड़ी ब्लास्ट हो सकती है.