अगर आप एक Electric Car लेना चाहते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है MG की यह नई Electric Car के दमदार फीचर्स आपको यह Car लेने पर मजबूर कर देंगे। इस Car का इंजन भी काफी मजबूत है और यह काफी अच्छा माइलेज देती है अगर आप भी इस Car को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो लिए मिलकर जानते हैं इसके बारे में सब कुछ।
MG ZS EV के फीचर्स
MG ZS EV में नया 10.1 इंच Touchscreen Enforcement सिस्टम, 7.0 इंच Digital ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक Sunroof और Powered Driver सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए Climate Control स्विच, 360 डिग्री कैमरा, Connected Car Technology, रियर AC वेंट्स और Wireless Phone चार्जर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 Airbag, EBD के साथ ABS, Electric Stability कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट Control जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें Advance ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप Assist और डिपार्चर वार्निंग, अडेप्टिव Cruise कंट्रोल, Traffic जाम असिस्ट, और Autonomous Emergency ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
MG ZS EV का Charging Time और रेंज
MG ZS EV का चार्जिंग टाइम 4-5 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 110-150 किलोमीटर दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
MG ZS EV की कीमत और बैटरी कैपेसिटी
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs 18.98 – 25.20 लाख (Ex-Showroom) तक जाती है और इसकी बैटरी कैपेसिटी 50.3 kwh है।