MG Windsor Electric Car Essence : भारतीय कार बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रहे है. क्योंकि आज के समय में पेट्रोल और डीजल, सीएनजी की कीमत से लोग छुटकारा पाना चाहते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक कारें लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो कम खर्च में बेहतर माइलेज कवर करती है.
हालांकि, मार्केट में अलग अलग कंपनियों की कारें लॉन्च की जा चुकी हैं, लेकिन कीमत अधिक होने की वजह से हर कोई नहीं खरीद पा रहा है. इसी बीच एमजी मोटर्स की एमजी विंडसर ईवी एसेंस (MG Windsor EV Essence) इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया गया है. जिसके बारे में अधिक जानकारी नीचे पढ़ें..
MG Windsor EV Essence बैटरी और रेंज
एमजी मोटर्स की एमजी विंडसर ईवी एसेंस (MG Windsor EV Essence) में 38kwh की पावरफुल बैटरी पैक से लैस जो बेहतर माइलेज देने में सक्षम है. जो 134bhp की पावर और 200nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस कार के माइलेज को लेकर दावा किया गया है कि इसे सिंगल चार्ज में लगभग 331 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
मिलते हैं 4 कलर ऑप्शन
एमजी विंडसर ईवी एसेंस कार के इस वेरिएंट के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें 4 कलर ऑप्शन कलर पर्ल व्हाइट, ग्रीन, स्टारबर्स्ट ब्लैक और क्ले बेज कलर का ऑप्शन मिलता है.
इन कारों से है मुकाबला
एमजी विंडसर ईवी एसेंस का मुकाबला मार्केट में मौजूद टाटा नेक्सन ईवी फीयरलेस प्लस एस जो 15.29 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आती है और टाटा मोटर्स की टाटा पंच ईवी एम्पावर्ड प्लस एस एलआर एसी एफसी से है जो 14.29 लाख रुपए एक्स शोरूम की एक साथ आती है.
विंडसर ईवी एसेंस के फीचर्स
एमजी विंडसर ईवी एसेंस 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार को कई खास फीचर्स मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), अलॉय व्हील, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
MG Windsor EV Essence Price
एमजी मोटर्स की एमजी विंडसर ईवी एसेंस (MG Windsor EV Essence) की प्राइस भारतीय मार्केट में 15.50 लाख रुपए एक्स शोरूम है. जो आम लोगों की बजट में है और लोग इसे आसानी से खरीद सकते हैं.