580Km की रेंज..महज 3 सेकंड में 100 Kmph की रफ्तार! लॉन्‍च हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक कार! जानें- कीमत..

MG Cyberster : इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ लोगों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी MG Motor ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster को शोकेस किया है।

MG Cyberster का डिजाइन

MG Cyberster को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें स्मूथ LED हेडलाइट्स, अपवार्ड स्वूपिंग स्प्लिट एयर इनटेक, स्कल्प्टेड बोनट, ऐरो डिज़ाइन के LED टेल लाइट्स और स्प्लिट रियर डिफ्यूज़र दिया गया है। 19 से 20 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील, सीज़र डोर्स, स्लीक कट्स और क्रीच इसे और एग्रेसिव लुक देते हैं।

MG Cyberster का इंटीरियर

इस कार की केबिन को खास रेड कलर थीम से डिजाईन किया गया है। मैट रेड लैदर अपहोल्सट्री, बड़े-बड़े स्क्रीन, सिल्वर हेड सपोर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर कंपोर्टमेंट को अलग करने वाला सेंटर कंसोल, ड्राइवर की ओर वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इन-बिल्ट 5G सिम, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें, मल्टीपल ड्राइविंग मोड, प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल एयरबैग, लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं।

MG Cyberster का बैटरी पैक और परफॉर्मेंस

यदि बात की जाए इस कार की बैटरी और परफॉर्मेंस की तो Cyberster दो बैटरी पैक और मोटर ऑप्‍शन के साथ उपलब्ध होगा। एंट्री-लेवल मॉडल में 64kWh की केपेसिटी के बैटरी पैक के साथ 308 hp रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जिसकी रेंज 520 किमी होगी। 77kWh बैटरी पैक के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटरें 535hp और 725Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करेंगी। ये वेरिएंट सिंगल चार्ज में 580Km की रेंज देगा। MG का दावा है कि ये स्पोर्ट्स EV कार महज 3.2 सेकंड में 0-100 KMph की रफ्तार पकड़ सकती है।

MG Cyberster की कीमत

अगर बात करें इस कार की प्राइस की तो कंपनी का कहना है कि MG Cyberster एक अच्‍छी स्पोर्ट्स कार होगी जिसकी कीमत 50,000 GBP पाउंड (लगभग 53 लाख रुपये) हो सकती है। भारतीय बाजार के लिए ये कीमत अलग हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now