Tata Car Discount : मई और जून के बाद अब जुलाई के महीने में भी कार निर्माता कंपनियां अपनी कई कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। मानसून के सीजन में कंपनियां अपनी कुछ करो का स्टॉक खत्म करना चाहती है। इस लिस्ट में टाटा, हुंडई और कई अन्य कंपनियां भी शामिल है। आइये आपको बताते है, Hyundai, Tata Motors और MG अपनी कौनसी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है?
Hyundai Discount
आपको बता दें कि Hyundai अपनी नई Alcazar की टेस्टिंग कर रही है और इसे जल्दी ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा Hyundai Verna पर आपको 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा Hyundai i20 के CVT मॉडल पर 30,000 रुपये और Hyundai Aura CNG वेरिएन्ट पर 43,000 रुपये की छूट मिल रही है।
Tata भी दे रही बंपर डिस्काउंट
Tata Motors भी अपनी कई कारों पर डिस्काउंट दे रही है। Tata Nexon पर आपको 60,000 रुपये, टाटा पंच पर 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट, टाटा अल्ट्रोज पर भी 25,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा Tata Tigor पर 55,000 रुपये, Tata Tigor CNG पर 25,000 रुपये और Tata Harrier पर भी 38,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
MG Gloster पर भी भारी छूट
MG ने भी अपनी फुल साइज SUV Gloster पर इस महीने 4.10 लाख रुपये की छूट ऑफर की है। ये ऑफर इसके 2023 मॉडल पर है जिसमें एक्सचेंज डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। जबकि 2024 मॉडल पर 3.35 लाख रुपये की छूट मिल रही है।