MG की इस कार की खरीद के लिए शोरूम पर लगी लाइन, देखें कीमत और खासियत…

MG Hector Car : एमजी मोटर्स की एमजी हेक्टर मार्केट में एक बेहतरीन कार है जो छह वेरिएंट स्टाइल, शाइन प्रो, सिलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेव्वी प्रो और तीन ड्यूल टोन और सात मोनोटोन कलर: फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, रेडिएंट रेड मेटेलिक के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ऑब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटेलिक, लुनार सिल्वर मेटेलिक और मिटिओरॉइड ग्रे मेटेलिक में मिल जाती है. इसके अलावा इसे 458 लीटर बूट स्पेस के साथ 13.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 22.24 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.

MG Hector के इंजन

होंडा एलिवेट कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

MG Hector के माइलेज

  • एमटी वेरिएंट: 15.31Kmpl
  • सीवीटी वेरिएंट: 16.92Kmpl

MG Hector के फीचर और सेफ्टी फीचर्स

इस एसयूवी कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

वहीं सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच असिस्ट (बाएं ओआरवीएम पर कैमरा माउंट), व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.