अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है। MG ने हाल ही में अपनी नई कार MG Astor SUV पेश की है जिसकी दमदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज आपको यह कार खरीदने पर मजबूर कर देगा। यह कार स्विफ्ट डिजायर को टक्कर देने के लिए पेश की गई है अगर आप यह कार खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ।
MG Astor SUV के फीचर्स
MG Astor में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, Wireless फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच Digital ड्राइवर Display, और पैनोरमिक Sunroof जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 Airbag, 360 डिग्री Camera और Electronic स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें Advance ड्राइवर अस्स्टिेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, Forward कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, और ब्लाइंड स्पोट डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।
ये भी पढ़े | महज Rs.12,653 EMI में Maruti की यह शानदार कार आज ही घर लाएं, जाने- कीमत और फीचर्स
MG Astor SUV की पावर और माइलेज
MG Astor कार के इंजन की पावर 108.49 – 138.08 बीएचपी है और यह 144 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 15.43 Km/ Litre है। इसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन होता है।
MG Astor SUV की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 9.98 – 17.90 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 1349 CC – 1498 CC है।