Mercedes G-Class : एक और बादशाह Car की मार्केट में एंट्री हो चुकी है जो ऑफ रोडिंग के लिए एकदम परफेक्ट कार मानी जाती है. इसे Mercedes G-Class ने EQ टेक्नोलॉजी के साथ G580 के रूप में पेश किया है. हालांकि, ये पेट्रोल इंजन की जगह पर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में बदल दिया गया है. तो आईए जानते हैं कि मर्सिडीज़ जी-क्लास के इस नए ऑफ रोडिंग वर्जन Car में क्या कुछ खास किया गया है?
G580 की तगड़ी बैटरी
कंपनी ने इसे 116kw की बैटरी से जोड़ा है जो एक बार के चार्ज होने में लगभग 200 किलोमीटर की पावर को ऑब्जर्व कर लेता है और चार्ज होने में ज्यादा समय नहीं बल्कि 40 मिनट का समय लग जाता है. वहीं इसकी रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस सिंगल चार्ज में लगभग 400km तक चलाया जा सकता है.
G580 की डिजाइन पर डालें नजर
वहीं अगर G580 की डिजाइन पर नजर डालें, तो कंपनी ने इसे पुराने मॉडल की तरह ही सॉलिड बॉडी और स्टाइलिश फीचर्स रखा है. वहीं इसके इंटीरियर में भी कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन हां ड्राइवर के लिए 360 डिग्री कैमरा एडवांस जोड़ा गया है.
कितनी है कीमत
रही बात कीमत की तो कीमत को लेकर कुछ साफ नहीं है लेकिन अनुमान है की इस कार की कीमत मार्केट में 2,03,11,600 रुपए एक्स शोरूम हो सकती है.