दुनियाभर में अपनी लग्जरी कारों की बिक्री के लिए जानी जाने वाली मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में तकरीबन 30 अलग-अलग कारें बेचती हैं। मालूम हो कि इंडियन मार्केट में Mercedes कारों को लेकर अलग ही नशा है। इसी नशे को देखते हुए मर्सिडीज आज भारतीय बाजार में ग्राहकों की डिमांड पर अपने 2 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है।
मालूम हो कि समय-समय पर Mercedes अपने लाइनअप को अपडेट करती ही रहती है। यही एकमात्र कारण है कि कंपनी की कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इन दिनों अगर किसी लग्जरी कार खरीदने का प्लानिंग हैं तो ऐसे लोगों के लिए ये काफी सही मौका है।
यहां जाने Mercedes की दोनों नई लॉन्च होने वाली कारों की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में:-
Mercedes-AMG GLC 43 Coupe: नई जनरेशन की AMG GLC 43 कूपे GLC पर बेस्ड कार है। मालूम हो कि पिछले साल ही इस कार को भारत में पेश किया गया था। आमतौर पर मर्सिडीज-एएमजी सीरीज की कारें काफी महंगी होती है।
लेकिन भारत में सबसे सस्ती मर्सिडीज-AMG कार के रूप में नई AMG GLC43 कूपे को लॉन्च करने की कम्पनी की योजना है। मिली जानकारी के अनुसार नई AMG GLC43 कूपे कार की एक्स-शोरूम कीमत 90 लाख रुपये से 95 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
मालूम हो कि Mercedes ने अपनी नई Mercedes-AMG GLC 43 Coupe में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो कि 421bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है दिया हुआ है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए AMG GLC 43 Coupe में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी उपभोक्ताओं को मिलेगी। वहीं कार के अंदर डैशबोर्ड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी दिया जाएगा।
Mercedes-Benz CLE Cabriolet: CLE Cabriolet, Mercedes-Benz C-Class Cabriolet और E-Class Cabriolet के स्थान पर भारत में लॉन्च हो रहीं हैं। मालूम हो समान्य रूप से CLE कूप और कन्वर्टिबल मॉडल में बेची जाती है। जिसमें खुली/बंद छत का विकल्प उपभोक्ताओं को मिलता है।
लेकिन भारत में केवल इसके कन्वर्टिबल वर्जन को ही लॉन्च करने की योजना है। CLE Cabriolet में नियमित सी-क्लास की के स्थान पर सीएलई कैब्रियोलेट की