आम आदमी के बजट में आ गई ये नई Electric Bike, सिंगल चार्ज में चलेगी 125 किलोमीटर….

अगर आप नई Electric Bike लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है इस खबर में हम आपको Matter बाइक के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यह Bike आजकल के ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली बाइक है क्योंकि इसके फीचर्स काफी ज्यादा Advance है अगर आप भी यह है भाई खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत मोटर और रेंज के बारे में पूरी जानकारी।

Matter Aera के फीचर्स

Matter Aera 10 kW मोटर द्वारा संचालित है। मैटर ऐराको अपनी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए 5 Hr लगता है। मैटर ऐरा की कीमत रु 1.74 लाख से शुरू होती है और यह 1.84 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है । यह दो वेरिएंट, 5000 और 5000+ में उपलब्ध है।

Matter Aera का  Charging Time और रेंज 

Matter Aera का चार्जिंग टाइम 5  Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 125 दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Matter Aera की कीमत और मोटर पावर 

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs 1.74 – 1.84 लाख (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके मोटर की पावर  10  kW है।