Maruti की ये कार हो गई GST Free! टैक्स के 1.28 लाख होगी माफ, जानिए- विस्तार से…

Maruti Suzuki GST Free : अगर आप भी लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की कोई कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो अब आपको बता दें कि Maruti Suzuki के XL6 वेरिएन्ट को अब आप CSD से खरीद सकते है।

इस कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को रखा जाता है। खास बात है कि CSD पर कार खरीदने वाले जवानों के लिए इन पर कम GST रखी जाती है। इसका मतलब जवानों को 28% की जगह 14% टैक्स ही देना होगा।

Maruti XL6 के जैटा वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 11.61 लाख रुपये है जिसे CSD पर आप 10,55,744 रुपये में खरीद सकते है। इस वेरिएन्ट पर 1,05,256 रुपये की बचत होगी। जबकि XL6 पर 1,27,956 रुपये की बचत होगी।

Maruti XL6 का इंजन और पावर

इस कार में नेक्स्ट जनरेशन 1.5 लीटर K15C का ड्यूल जेट इंजन मिलता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होंगे जो पैडलर शिफ्ट के साथ आते है। ये इंजन 114 bhp की पावर और 137 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। आप इसे जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वेरिएन्ट में खरीद सकते है। जबकि जेटा को CNG में भी खरीद सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है फीचर्स और स्पेशफिकेशन

नई Maruti Suzuki XL6 में आपको 360 डिग्री कैमरा, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुजुकी कनेक्ट टेलीमैक्स भी दिया गया है। इसमें पहली बात वेंटीलेटेड सीट्स दी गई है। जबकि सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग्स प्रीमियम वर्जन में दिए गए है।