फैमिली के लिए बेस्ट हैं Maruti की ये कार- मिलेगी 34Km की माइलेज, इतनी है कीमत

Maruti Wagon R : मारुति वैगन आर एक 5 सीटर कार ऑप्शन है जो आपकी छोटी फैमली के लिए बेस्ट है. इसे कंपनी ने Lxi, Lxi Cng, Vxi, Vxi Cng, Vxi AG’s, Zxi, Zxi AG’s, Zxi Plus, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एजीएस वेरिएंट में पेश किया है. वहीं इस कार की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल प्राइस 7.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. इसके अलावा इस कार से और जुड़ी जानकारी आपको यहां मिल जायेगी..

Maruti Wagon R के इंजन

वैगनआर न्यू मॉडल में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन 1-लीटर इंजन जो 67पीएस और 89एनएम का आउटपुट और 1.2-लीटर इंजन जो 90पीएस और 113एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. इसके अलावा 1-लीटर इंजन के साथ इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है.

वैगनआर के माइलेज पर एक नजर

  • 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल : 23.56Kmpl
  • 1-लीटर पेट्रोल एएमटी : 24.43Kmpl
  • 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल : 24.35Kmpl
  • 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी : 25.19Kmpl
  • 1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी : 34.05Km/Kg

फीचर और सेफ्टी फीचर्स

वहीं, इस मारुति कार में 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं, जबकि सुरक्षा के लिए मारुति सुजुकी वैगनआर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) जैसे फीचर दिए गए हैं.