Maruti Swift CNG जल्द होगी लॉन्च! मिलेगी 33Kmpl की माइलेज, जानें- कीमत…

Maruti Swift CNG : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki पेट्रोल और डीजल वेरिएन्ट के साथ ही CNG ऑप्शन वाली कार की बिक्री भी करती है। इस मामले मे कंपनी पहले नंबर पर है। इसी लिस्ट में अगर आप Maruti Swift का CNG मॉडल खरीदते है तो आपको पेट्रोल वेरिएन्ट से ज्यादा माइलेज मिलेगा। आइये बताते है आपको अपकमिंग Maruti Swift CNG के बारे में पूरी जानकारी…..

क्या होगा नया और खास?

नई Swift CNG में आपको 1.2 लीटर 3 सिलेंडर, Z सीरीज इंजन दिया जायेगा। ये पेट्रोल वेरिएन्ट के मुकाबले कम पावर की आ सकती है। पेट्रोल वर्जन में यही इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

माइलेज और कीमत

नई Swift पेट्रोल में 24.80 kmpl की माइलेज देती है जबकि AMT में ये कार 25.75 kmpl की माइलेज देती है। लेकिन जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट का CNG वर्जन 32-33 km/kg तक की माइलेज ऑफर कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई Swift CNG इसके पेट्रोल वेरिएन्ट से लगभग 95,000 रुपये तक ज्यादा महंगी हो सकती है। पेट्रोल वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये तक जाती है। जबकि CNG वेरिएन्ट 7.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में आ सकता है।

फीचर्स

नई Swift CNG में डिज़ाइन से लेकर इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं होगा। बस एक S-CNG का LOGO कार में लगा दिया जायेगा। इसमें आपको EBD, 3 पॉइंट सीट बेल्ट समेत, एंटी लॉक ब्रेकिंग और 6 एयरबैग्स सहित कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। स्विफ्ट CNG का सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 Nios CNG और टाटा टियागो CNG से होगा।