Maruti Suzuki WagonR : हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपनी एक खुद की कार हो, लेकिन लोगों के बजट ना बैठ पाने की वजह से सपना सपना ही रह जाता है. ऐसे में अगर आप अपनी फैमिली के लिए एक छोटी सी कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं.
तो मार्केट में मौजूद मारुति सुजुकी की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनार (Maruti Suzuki WagonR) को देख सकते हैं जो मार्केट में 5.54 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है. आइए इस कार के बारे में जानते हैं…
इंजन
मारुति सुजुकी वैगनार (Maruti Suzuki WagonR) को 1 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 67PS की पावर और 89NM का पिक टॉर्क जेनरेट करता है और दूसरा 1.2 लीटर इंजन 90 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लैस किया गया है.
माइलेज
मारुति सुजुकी वैगनआर कार की माइलेज पर नजर डालें तो इसके 1 लीटर मैनुअल वेरिएंट 24.35 kmpl तक और 1 लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट 25.19 kmpl के अलावा 1 लीटर सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 34 km/kg तक है.
फीचर्स
रही बात फीचर्स तो, इसमें 7 सिंगल टोन और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन, ईबीडी के साथ एबीएस, 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.